पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 01 से 03 अप्रैल तक
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 01 अप्रैल, 02 अप्रैल तथा 03 अप्रैल को प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय के निर्धारित स्थल पर आयोजित किया जाएगा प्रशिक्षण 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 7217 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा यह प्रशिक्षण बाड़ी विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बरेली में, बेगमगंज विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बेगमगंज में तथा गैरतगंज विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज में औबेदुल्लागंज विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय वीर सावरकर महाविद्यालय औबेदुल्लागंज में सांची विकासखण्ड अंतर्गत स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में सिलवानी विकासखण्ड अंतर्गत पीएमश्री शासकीय कन्या उ.मा.वि. सिलवानी और उदयपुरा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय कन्या उ.मा.वि. उदयपुरा में आयोजित किया गया है