क्राउड फंडिग के लिए सड़क पर उतरे जीतू पटवारी, 1 वोट के साथ मांगा 1 नोट - आर्थिक तंगी से जूझ रही कांग्रेस


 भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव चंदा एकत्रित कर चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में उन्होंने भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र से आज एक वोट-एक नोट अभियान के तहत भोपाल में लोगों से चंदा जमा किया. 


बीजेपी ने डर दिखाकर उगाए करोड़ों

कांग्रेस प्रदेश प्रदेश जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि 'न खाऊंगा और न खाने दूंगा. उन्होंने कहा कि था कि स्विस बैंक में कांग्रेस का काला धन है और यदि वह आएगा तो 15-15 लाख रुपए लोगों के खाते में आएगा. अब आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस के खातों को सीज कर दिया गया है. राजनीतिक दलों को आर्थिक रूप से कमजोर किए जाने का काम किया जा रहा है. जबकि बीजेपी ने बॉड के नाम पर करोड़ों रुपए डर दिखाकर उगाए हैं. विभिन्न सरकारी एजेंसियों से कई कंपनियों, फर्मों पर दवाब बनाया और फिर करोड़ों का चंदा लिया.वहीं कांग्रेस अपने खातों से पैसे न निकाल सके. इसके लिए खातों को सीज कर दिया गया है. इसलिए अब हम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. उनसे एक वोट और एक नोट की अपील की जा रही है.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल