13 साल के लड़के को बेल्ट से पीटा, VIDEO:पिटाई करने वाले ने सोशल मीडिया पर किया अपलोड
शिवपुरी,मप्र के शिवपुरी जिले के देहात थानांतर्गत गुना बाईपास क्षेत्र में रहने वाले एक गरीब परिवार के 13 वर्षीय बच्चे को बेल्ट से इस कारण बेरहमी से पीटा गया क्योंकि वह खुले में शौच कर रहा था।
उक्त बच्चा मानसिक बीमार बताया गया है। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित हो रहा है। बच्चा यह कहते सुना जा रहा है कि उसके घर में शौचालय नहीं है। ऐसे में बाहर जाना उसकी मजबूरी है। यहां यह भी बता दें कि शिवपुरी जिला खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) घोषित है।
पीड़ित बच्चे के अनुसार संजय बाथम नाम के व्यक्ति ने उसे पीटा और धमकी दी कि जहां शिकायत करना है कर आओ। मारपीट के बाद मासूम बच्चा इतनी दहशत में था कि वह खुद को घर के कमरे में बंद करके बैठा रहा। पीड़ित की मां ने बताया कि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं डर के साए में उनका बेटा खुद के साथ कुछ गलत न कर ले।
पीड़ित परिवार थाने में शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने संज्ञान ही नहीं लिया। मामला तूल पकड़ने के बाद थाना प्रभारी जितेंद्र मावई का कहना है कि वीडियो के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा। वहीं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।