कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की आठवीं सूची; 14 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
गुना लोकसभा क्षेत्र से राव यादवेंद्र सिंह यादव को टिकट मिला
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी की है। इसमें चार राज्यों की 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इसमें चार राज्यों के 14 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. गाजियाबाद से डॉली शर्मा, विदिशा से प्रताप भानू मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद अब कांग्रेस ने अपनी 8वीं लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 4 राज्यों की 14 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में झारखंड एवं मध्य प्रदेश से तीन-तीन और तेलंगाना एवं उत्तर प्रदेश से चार-चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.
8वीं लिस्ट में इन नेताओं को मिला टिकट
झारखंड खूंटी एसटी- कालीचरण मुंडा
झारखंड लोहरदगा - एसटी सुखदेव भगत
झारखंड हजारीबाग- जय प्रकाशभाई पटेल
मध्य प्रदेश गुना- राव यादवेंद्र सिंह
मध्य प्रदेश दमोह- तरवर सिंह लोधी
मध्य प्रदेश विदिशा- प्रताप भानु शर्मा
तेलंगाना आदिलाबाद - एसटी डॉ. सुगुना कुमारी चेलीमाला
तेलंगाना निजामाबाद- तातिपर्थी जीवन रेड्डी
तेलंगाना मेडक- नीलम मधु
तेलंगाना भोंगिर- चमाला किरण कुमार रेड्डी
उत्तर प्रदेश गाजियाबाद- डॉली शर्मा
उत्तर प्रदेश बुलंदशहर एससी- शिवराम वाल्मीकि
उत्तर प्रदेश सीतापुर- नकुल दुबे
उत्तर प्रदेश महराजगंज- वीरेंद्र चौधरी
Comments