होटल जहांनुमा के मालिक ने गोली मार कर आत्महत्या की,अपने घर में खुद को मारी गोली; परिजन ने 3 घंटे बाद पुलिस को बताया
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच की जा रही है।
भोपाल के 5 स्टार होटल जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन नादिर राशिद (72) ने बुधवार को खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना बुधवार सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है. यहां के विख्यात हेरिटेज होटल जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद ने खुद को गोली मार ली है. बताया जा रहा है कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते खुद को गोली मार ली. उनकी मौते के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके की जांच कर रही है. 72 साल के नादिर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
भोपाल के नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले राजधानी के प्रतिष्ठित होटल जहानुमा के मालिक नादिर राशिद ने बुधवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह पिछले 6 माह से उनका डिप्रेशन में होना बताया जा रहा है। नादिर राशिद का डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था, लेकिन डिप्रेशन की बड़ी वजह पारिवारिक कलह भी सामने आ रही है। हालांकि मामला नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वालों का होने और राजधानी के प्रतिष्ठित कारोबारी होने के कारण कोई खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है। पुलिस भी मामला जांच में होने का हवाला दे रही है। बताया जाता है कि नादिर राशिद बेगम सुरैय्या के बेटे थे।