कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की छठी सूची, 4 राजस्थान और 1 तमिलनाडु प्रत्याशी का नाम शामिल
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में चार राजस्थान और एक तमिलनाडु के प्रत्याशी का नाम शामिल है.
कांग्रेस ने राजस्थान की चार और लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इनमें कोटा से प्रहलाद गुंजल को टिकट थमाया गया है. गुंजल ने हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वॉइन की थी. कांग्रेस ने कोटा के अलावा भीलवाड़ा, राजसमंद और अजमेर में भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इनमें भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर, अजमेर से रामचन्द्र चौधरी और राजसमंद से सुदर्शन रावत को चुनाव मैदान में उतारा गया है.