औबेदुल्लागंज क्षेत्र में आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 4 लाख से भी अधिक की कच्ची शराब बरामद
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन आबकारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों पर छापामारी कार्रवाई कर आज 4 लाख से भी अधिक मूल्य की कच्ची शराब बरामद की है छापामारी कार्रवाई की सूचना मिलते ही यह गोरख धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता लागू होने पर जिला रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन में तथा सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमति वंदना पांडे के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी4 सरिता चंदेल के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सघन तलाशी की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 20.03.2024 से दिनाक 23.03.2024 के मध्य वृत्त ओबेदुल्लागंज द्वारा रायसेन आबकारी दल भोपाल आबकारी दल एवम ओबेदुल्लागंज पुलिस गौहरगंज पुलिस एवम मंडीदीप पुलिस बल के साथ अवैध मदिरा के निर्माण एवम विक्रय के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही मै ग्राम झिरी ओबेदुल्लागंज सिंधी कैंप गौहरगंज विनेका तमोट सरई नसखेड़ा आदि ग्रामों मै तथा नदी नालों के किनारे दबिश के दौरान लगभग 3700 kg महुआ लाहन एवं 152 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गयी। उक्त कार्रवाई में वृत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक शरद मिश्रा द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 के 18 प्रकरण दर्ज किये गये जब्त मदिरा का मूल्य रु.- 400400/- है
Comments