कुत्ते ने मासूम का जबड़ा नोंचा, दांत भी खा गए:भोपाल में 6 साल के बच्चे पर हमला; जबड़े पर 20 टांके आए, 3 दांत निकालने पड़े


 भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आए दिन आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर राजधानी में कुत्तों ने 6 साल के मासूम पर हमला कर दिया, जिसमें बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। कुत्तों ने बच्चे के जबड़े को नोंच दिया, साथ ही तीन दांत भी खा गए। हमले में बुरी तरह से जख्मी बच्चे को कमला नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इसका खुलासा तब हुआ, जब परिजन नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और पार्षद शबिस्ता जकी से मदद मांगने पहुंचे।

जबड़े में फ्रैक्चर, हालत गंभीर

भोपाल में वार्ड नंबर 24 स्थित साइंस सेंटर के पास बाणगंगा क्षेत्र में कुत्तों ने 6 साल के बच्चे के जबड़े को नोंच दिया। साथ ही तीन दांत भी खा गए, उसके मुंह और आंख पर भी चोट आई है। हमले में बुरी तरह से जख्मी बच्चे को कमला नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसके जबड़े में फ्रैक्चर आया है।

मजदूरी करता है बच्चे का परिवार

बच्चा गंगा नगर बस्ती में रहने वाले इमरान खान का बेटा है। वह मजदूरी का काम करते हैं। रात में बेटा हुमेर घर के बाहर खेल रहा था, तभी आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे को नीचे गिराया और उसका होंठ और जबड़ा खा लिया।

पिता के पास नहीं है इलाज के लिए पैसे

बच्चे की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे बच्चे को कुत्ते से बचाया। आनन-फानन में खून से लथपथ बच्चे को कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पिता इमरान ने बताया कि उन्हें कमला नेहरू अस्पताल में दवाएं बाहर से लाने को कहा गया। लेकिन उनके पास दवाई लाने के पैसे नहीं हैं।

परिजन के मदद मांगने के बाद सामने आया मामला

यह मामला तब सामने आया जब परिजन नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और पार्षद शबिस्ता जकी के पास मदद मांगने पहुंचे। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष जकी ने बताया- कुत्तों के हमले से बच्चे के मुंह और शरीर पर गहरे जख्म हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष जकी ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

7 महीने के बच्चे का हांथ खा गए थे कुत्ते

इसी साल 10 जनवरी को मिनाल रेसीडेंसी क्षेत्र में स्थित पार्क में सो रहे 7 माह के बच्चे केशव को कुत्ते घसीटकर ले गए थे। बाद में बच्चे का शव लहूलुहान हालत में मिला था। जिसमें कुत्ते बच्चे के हांथ को खा गए थे। लोगों के गुस्से को देखते हुए तब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा था कि, सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिए हम बड़े पैमाने पर अभियान चलाएंगे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल