7500 कि.ग्रा. लाहन एवं 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर 05 प्रकरण पंजीबद्ध


 

अजय राज केवट माही 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश

शाजापुर लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के विरूद्ध सतत अभियान चलाये जाने के तारतम्य में कलेक्टर सुश्री ॠजु बाफना के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण के लिए 27 मार्च 2024 को वृत्त शाजापुर अंतर्गत किठौर कंजर डेरा में दबिश कर लगभग 7500 कि.ग्रा. लाहन एवं 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 05 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी  अशोक कुमार खत्री, थाना प्रभारी सलसलाई  जनक सिंह रावत, आबकारी उप निरीक्षक  सुरेश पटेल, मीनाक्षी बोरदिया, उपनिरीक्षक  बनेसिंह नागर, आबकारी आरक्षक  लखन सिंह सिसोदिया,  अमित शर्मा,  राकेश जमरा, नगर सैनिक  हेमराज परमार,  बाबुलाल गुर्जर,  ओमप्रकाश दुबे,  गोपाल सिंह तथा थाना स्टाफ सलसलाई का विशेष योगदान रहा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल