बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट, गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा
बीजेपी ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 11 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. लिस्ट में भरतरी मेहताब का नाम भी शामिल है. मेहताब दो दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए हैं. पार्टी ने पंजाब की पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर को टिकट दिया है. परनीत कौर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं.
कुल 9 प्रत्याशियों का पार्टी ने ऐलान किया है। बड़ी बात ये है कि गुरादसपुर से सनी देओल का टिकट काट दिया गया है।
Comments