गुजरात BJP अध्यक्ष का फरमान :जीत का मार्जिन 5 लाख से कम न हो... दिक्कत हो तो मुझे बताइए


गुजरात लोकसभा की 26 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा इस बार तमाम सीटों पर 5 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने का दावा कर रही है. इसी दावे को परिणाम में बदलने के लिए गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने गांधीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय कमलम में भाजपा विधायकों, लोकसभा प्रभारी, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों की बैठक बुलायी.

गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई इस बैठक में 156 में से सिर्फ 101 विधायकों मौजूद रहे जबकि 55 विधायक नदारद रहे. सी.आर. पाटिल ने बैठक में मौजूद नेताओं से कहा कि हर एक विधायक अपनी सीट से 1 लाख का मार्जिन हांसिल करवाएगा तो ही लोकसभा में 5 लाख वोट से जीत का मार्जिन हासिल होगा.

किसी को दिक्कत है तो सीधे मुझे बताएं- पाटिल

गुजरात की साबरकांठा, वडोदरा, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, वलसाड लोकसभा सीट पर हो रहे BJP उम्मीदवारों के विरोध को लेकर सी.आर.पाटिल ने कहा, किसी को कोई तकलीफ हो तो सीधा मुझे बताया जाए. उन्होंने कहा, 'किसी प्रकार की चर्चा करने की बजाए मुझसे सीधे बात करिए. केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई है. चुनाव में एक सीट से एक उम्मीदवार को ही टिकट दिया जा सकता है. जो सक्षम होंगे उन्हें पद मिलेगा, अभी जीत हासिल करने के लिए साथ रहकर काम करना है. अभी प्रचार में एक साथ होकर माहौल बनाइए.'

पांच लाख वोटों के अंतर से जीत का लक्ष्य

सी. आर. पाटिल ने कहा कि किसी भी लोकसभा में 5 लाख से कम मार्जिन से जीत मिलना मुश्किल लग रहा हो तो बताइए, मार्जिन पौने पांच लाख का हुआ तो कोई बहाना नहीं सुना जाएगा. उन्होंने कहा, 'किसी भी लोकसभा क्षेत्र में 5 लाख से कम मार्जिन से जीत मिलना मुश्किल लग रहा हो तो मुझे बताइए.' बैठक में मौजूद किसी भी विधायक समेत पदाधिकारी ने ना में जवाब नहीं दिया तो सी.आर. पाटिल ने तुरंत कहा, 'पूछने पर कोई ना नहीं कह रहा है लेकिन अगर मार्जिन पौने पांच लाख का हुआ तो कोई बहाना नहीं सुना जाएगा.'

 बता दें कि, गुजरात में भाजपा लगातार तीसरी बार तमाम 26 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने का दावा कर रही है. तमाम सीट पर 5 लाख वोट के मार्जिन से जीत हासिल हो इसलिए ये प्रदेश कार्यालय कमलम में बैठक बुलाई गई थी

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल