BJP में शामिल हुए पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS Bhadauria, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिलाई शपथ

 


लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने भारतीय वायु सेना (IAF) में भदौरिया की लंबी सेवा की सराहना की और विश्वास जताया कि वह रक्षा बलों में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद अब राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में लगभग 40 साल बिताए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में योगदान दिया. इसके अलावा वाईएसआरसीपी नेता वरप्रसाद राव वेलागापल्ली ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है.

राफेल फाइटर जेट उड़ाने वाले पहले भारतीय वायु सेना अधिकारी

अगर आरकेएस भदौरिया की बात करें तो वो सितंबर 2021 में सेवा से रिटायर हो गए थे. भदौरिया के पास रक्षा सेवाओं में चार दशकों से ज्यादा का अनुभव है. भदौरिया राफेल फाइटर जेट उड़ाने वाले पहले भारतीय वायु सेना अधिकारियों में से थे और उन्होंने जेट विमानों के लिए फ्रांस के साथ सौदे को अंतिम रूप देने में भी अहम भूमिका निभाई थी.

राकेश कुमार सिंह भदौरिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी तक राज्य की कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद है कि पार्टी उन्हें प्रदेश की किसी सीट से सियासी रण में उतार सकती है. आरकेएस भदौरिया ने सितंबर 2019 से सितंबर 2021 तक वायु सेना प्रमुख के रूप में कार्य किया. सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, उन्होंने वायु सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्य किया. 

भदौरिया, पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने 4250 घंटे से ज्यादा की उड़ान भरी है और उनके पास 26 विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों का अनुभव है. भदौरिया ने मार्च 2017 से अगस्त 2018 तक दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया. एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, प्रशिक्षण कमान के रूप में काम किया. अगस्त 2018 और मई 2019 में वायु सेना के उप प्रमुख बनने तक इस पद पर रहे.

अपने 36 सालों के करियर के दौरान, आरकेएस भदौरिया को कई पदकों से सम्मानित किया गया है, जिसमें अति विशिष्ट सेवा पदक, वायु सेना पदक और परम विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं. उन्हें जनवरी 2019 में भारत के राष्ट्रपति का मानद Aide De Campe नियुक्त किया गया था. 

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल