चंदा दो धंधा लो, ये मोदी की गारंटी’: धार भोजशाला पर दिग्विजय बोले- BJP हर चुनाव में हिंदू-मुस्लिम करती है, खुद के लोकसभा इलेक्शन लड़ने को लेकर कही ये बात


 

अजय राज केवट माही

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। धार की भोजशाला में ASI सर्वे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास मुद्दे नहीं है। हर चुनाव में यह हिंदू मुस्लिम करते है। देश में नियम कानून संविधान का पालन होना चाहिए। साथ ही दिग्गी ने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड, कांग्रेस के खाते फ्रीज करने, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और खुद के चुनाव लड़ने पर भी बयान दिया है।

शुक्रवार को पूर्व सीएम दिग्विजय ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा हैं। दिग्गी ने कहा कि देश में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। जो मैंडेट मिला है, वह गलत है। इससे लगता है कि इनके अति विश्वास के अनुसार सीट आ जाती है। कांग्रेस के अकाउंट सीज कर दिए, जिनसे bond बीजेपी खरीदती है उन पर ईडी सीबीआई का कैसे साफ हो जाता है। हफ्ता वसूली, चंदा दो धंधा लो, सेल कंपनी यह मोदी की गारंटी हैं।

मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का लिया कर्ज: 27 मार्च को खाते में आएगी रकम, 3 महीने में पांचवीं बार ऋण

कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज कर दिए गए- दिग्विजय

उन्होंने कहा कि चार लाख करोड़ के 200 प्रोजेक्ट दिए गए, इसे इलेक्ट्रोल बॉन्ड लिया गया। 14 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जहां रेड के बाद चंदा लिया गया। कोविड में नकली दवाई बनाने वालों से भी चंदा लेकर उन्हें छोड़ा गया। कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज किए गए, ताकि चुनाव न लड़ पाए, पंपलेट न छाप पाए, प्रत्याशियों को पैसा न दे पाए। 31 साल बाद एक मामले में अब नोटिस दिया गया है। अन्य किसी पार्टी को इनकम टैक्स नहीं देना, सिर्फ कांग्रेस पार्टी से इनकम टैक्स लेने का प्रावधान हुआ। हमारे अकाउंट से सरकार के खाते में राशि जमा कराई गई। अफसरो ने बैंक अधिकारियों का दबाव डालकर 105 करोड़ जमा कराए।

पहली पार सीटिंग चीफ मिनिस्टर को भेजा गया जेल

दिग्विजय ने आगे कहा कि सीबीआई से कहा जा रहा है फल आदमी का गलत हो तो और वसूली करो। इतिहास में पहली बार हुआ कि दो सीटिंग चीफ मिनिस्टर को जेल भेजा गया। हेमंत सोरेन पर दबाव था कि बीच में आ जाइए। आदिवासी का चरित्र है वो मरना पसंद करेगा, लेकिन आदर्श के साथ समझौता नहीं करेगा। अरविंद केजरीवाल का कसूर इतना था कि नोटिस मिलने पर हाजिर नहीं हुए। उनका यह भी कसूर कि वह इंडिया अलाइंस के पार्टनर हो गए थे।

लोकसभा चुनाव 2024: अवकाश के चलते तीन दिन तक नहीं जमा होंगे नामांकन, दूसरे दिन 3 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा

कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने और खुद के चुनाव लड़ने पर कही ये बात

वहीं कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ने पर बोले भय और लालच दोनों के मिश्रण के कारण बीजेपी में जा रहे हैं, जिनको सब कुछ मिला वह पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। दिग्विजय ने चुनाव लड़ने पर कहा कि अभी लिस्ट नहीं आई है। मैं पार्टी का आदर्श कार्यकर्ता हूं, देश में जहां से भी कहेंगे वहां चुनाव लड़ेंगे। EVM को लेकर कहा कि मशीन छेड़छाड़ करने वाले पकड़े जाएंगे। हम इसके काफी करीब पहुंच गए हैं। जिस दिन हम पहुंच जाएंगे, उस दिन देशद्रोह के आरोप में उनको फांसी दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल