सुरेश पचौरी बने BJP के स्टार प्रचारक, , उमा भारती और प्रज्ञा ठाकुर का नाम नहीं



मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 40 नाम हैं। इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, एमपी के सीएम मोहन यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस से बीजेपी में आए सुरेश पचौरी को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 38वें नंबर पर जगह मिली है। लेकिन उमा भारती और प्रज्ञा ठाकुर लिस्ट से नदारद हैं.

Lok Sabha Elections: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, खास बात यह है कि 40 नामों की इस लिस्ट में 18 दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का नाम भी शामिल है. पचौरी पर यह भरोसा जताने के पीछे बीजेपी का बड़ा प्लान माना जा रहा है, जिसमें वह एक तीर से दो निशाने साधने में जुटी है.

9 मार्च को मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरैश पचौरी बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं अब बीजेपी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है. दरअसल, पचौरी पर भरोसा जताने की दो मुख्य वजह मानी जा रही है, जिनमें सबसे पहली उनका बड़ा ब्राह्राण चेहरा होना और 2 लोकसभा सीटों पर सीधा प्रभाव. ऐसे में बीजेपी उन्हें स्टार प्रचारक बनाकर एक तीर से दो निशाने साधे हैं. वह पूरे प्रदेश में ब्राह्राण चेहरे के तौर बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए नजर आएंगे.

मध्य प्रदेश की तीन लोकसभा सीटें विदिशा, भोपाल और होशंगाबाद में सुरैश पचौरी का अच्छा प्रभाव माना जाता है. खास बात यह है कि पचौरी जब कांग्रेस में थे तो उन्हें होशंगाबाद और भोपाल से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा थी, जबकि उनके खास शशांक भार्गव को विदिशा से प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना थी. लेकिन दोनों नेता बीजेपी में आ गए हैं. ऐसे में कांग्रेस को अब यहां नए उम्मीदवारों की तलाश करनी होगी. पचौरी का इन सीटों पर अच्छा प्रभाव था, वह पहले भी होशंगाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद और राजगढ़ जिले में उनकी भूमिका अहम हो सकती है.



Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल