खिचड़ी चोर के लिए नहीं करूंगा काम; संजय निरूपम बागी, कांग्रेस को अल्टीमेटम


 महाराष्ट्र में शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट की ओर से मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से अमोल कीर्तिकर को टिकट दिए जाने ते बाद कांग्रेस नेता संजय निरुपम नाराज हो गए हैं. संजय निरुपम 12 बजे मीडिया से बात कर अपना पक्ष रखेंगे और आगे की रणनीति बताएंगे.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में शीट शेयरिंग को लेकर घमासान मचा हुआ है. एक तरफ जहां शिवसेना (यूबीटी) ने अपने 17 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, वहीं प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ने 9 सीटों पर अपने कैंडिडेट तय कर दिए हैं. ऐसे में अब कांग्रेस के अंदर बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं. मुंबई प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने शिवसेना के टिकट बंटवारे को लेकर उस पर तीखा हमला किया है और अपनी पार्टी को भी निशाने पर लिया है.

संजय निरुपम ने कहा, 'आज सुबह शिवसेना (यूबीटी) ने मुम्बई की 4 सीटों पर घोषित कर दिए हैं और 5वीं सीट पर कल तक घोषित कर देगी. 1 सीट कांग्रेस को खैरात की तरह दे दी. मैं इसका विरोध करता हूं. मैं शिवसेना और कांग्रेस की तरफ से जो बातचीत थी उसमें शामिल था. नार्थ वेस्ट का जो सेना का उम्मीदवार है उस पर भ्रष्टाचार का आरोप है.कोविड के समय खिचड़ी घोटाला किया ऐसे खिचड़ी चोर को उद्धव ठाकरे ने उमीदवार बनाया है. मैं ऐलान करता हूं ऐसे खिचड़ी चोर का मैं प्रचार नही करूंगा.'

अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेते हुए निरुपम ने कहा, 'कांग्रेस नेतृत्व ने कई दिनों से मुझसे बात तक नही की. मुझसे पूछा तक नहीं गया.कांग्रेस देश मे न्याय की बात करती है लेकिन अपने लोगों पर ही ध्यान नहीं देती है.मैं अपने क्षेत्र में कई सालों से काम कर रहा हूं. लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने संज्ञान नहीं लिया और शिवसेना के सामने झुक गई. मैं अपने नेतृत्व को 1 हफ्ते का समय देता हूं, अगर फैसला नहीं लिया जाता है तो हफ्ते भर के अंदर मैं अपना स्वतंत्र निर्णय लूंगा और लड़ाई अब आर-पार की होगी. जिस तरह से कांग्रेस की सीटों को छीना गया है और कांग्रेस के लोग अलग हुए इसमें शिवसेना (यूबीटी) का छुपा मकसद कांग्रेस को खत्म करना हो सकता है.'

सावंत के हमले पर निरुपम का पलटवार

वहीं संजय निरुपम के बयान पर शिवसेना (यूबीटी)की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी नेता अरविंद सावंत ने कहा, 'कौन है SANJAY NIRUPAM ? मुझे नहीं मालूम .. उद्धव ठाकरे ने एक बार सीट घोषित कर दी तो फिर बात खत्म हो गई ..' सावंत के इस बयान पर संजय निरुपम ने कहा, 'वो नहीं जानते .. वो बूढ़े हो गए हैं. अरविंद सावत की मेमोरी लॉस हो गई है. कांग्रेस का जनाधार था और कांग्रेस को मुंबई में दफ़नाने में शिवसेना ने मदद की. कांग्रेस को मुंबई में बचाने के लिए हमारा नेतृत्व फेल हो गया है . कांग्रेस देश में न्याय की बात करती है लेकिन अपने लोगों पर ध्यान भी नही देती है .'

उत्तर पश्चिम मुंबई सीट है, जहां शिवसेना ने अमोल कीर्तिकर का नाम घोषित किया है जबकि इस सीट को लेकर कांग्रेस संजय निरुपम के लिए दावेदारी कर रही थी. ED ने COVID ​​खिचड़ी घोटाले के संबंध में शिवसेना (UBT) नेता अमोल कीर्तिकर को समन जारी किया है. सूत्रों के अनुसार कीर्तिकर को आज ED अधिकारियों ने तलब किया. कीर्तिकर की मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने खिचड़ी घोटाला मामले में पहले भी जांच की थी

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल