उमंग सिघार बोले- बड़े नेताओं को चुनाव में उतारे पार्टी, सतना से अजय सिंह, गुना से लड़ें दिग्विजय सिंह


लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी तक प्रदेश की 18 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर सकी है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पार्टी के बड़े नेताओं को चुनाव में उतारने की पैरवी की है। इतना ही नहीं स्वयं के प्रत्याशी बनाए जाने पर भी हामी भरी है। उमंग सिघार का समय ऐसे समय पर आया है जबकि पार्टी के तमाम बड़े नेता पहले ही चुनाव लडऩे से मना कर चुके हैं। और दूसरी ओर चुनाव सर पर है। बताया जा रहा है कि उमंग ने प्रदेश के बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने के साथ उनकी सीटों का भी इशारा किया। उन्होने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को इंदौर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को गुना,पूूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को राजगढ़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को सतना, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को खंडवा या गुना में से किसी एक सीट पर उतारने की मांग रखी है। वहीं खुद के लिए उन्होंने धार की सीट सुझाई। जानकारी के अनुसार उमंग सिंघार ने पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अनौपचारिक चर्चा में ये प्रस्ताव रखा है।

सूत्रों ने बताया कि उमंग सिंघार ने पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अनौपचारिक चर्चा में ये प्रस्ताव रखा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इंदौर से, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को गुना से, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को सतना से, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को राजगढ़ से, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को खंडवा से उतारने की मांग रखी है। उमंग सिंघार ने यह प्रस्ताव भी रखा है कि यदि पार्टी चाहे तो वे खुद धार सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल