ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं : कंगना-सुप्रिया श्रीनेत विवाद में सिंधिया की एंट्री



केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे हमले पर बड़ा बयान दिया है। सिंधिया ने कहा है कि जो मातृशक्ति को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसे जनता सबक सिखाएगी। सिंधिया ने कहा, जो मातृशक्ति को नमन नहीं करता है, जनता उसे आइना दिखाने का काम करती है।कंगना रनौत मामले में कांग्रेस नेताओं के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। सिंधिया ने कहा, जनता आगामी चार जून को जवाब दे देगी।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर कांग्रेस नेताओं द्वारा किए जा रहे हमले पर बड़ा बयान दिया है। सिंधिया ने कहा है कि जो मातृशक्ति को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसे जनता सबक सिखाएगी। सिंधिया ने कहा, जो मातृशक्ति को नमन नहीं करता है, जनता उसे आइना दिखाने का काम करती है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट पर उन्होंने चर्चा करते हुए फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव का टिकट दिए जाने पर कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार उन पर किए जा रहे हमले का जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि जिस दल ने कभी भी मातृशक्ति का सम्मान नहीं किया, उस दल से और क्या अपेक्षा की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव कहा है कि जो महिला युवा किसान और गरीबों का अपमान करेगा, उसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी और इसका परिणाम आने वाले चार जून को देखने को मिलेगा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल