ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उमा भारती को बताया बुआ, कहा- 'जब-जब जरूरत पड़ी चट्टान की तरह खड़ी रही
लोकसभा चुनाव (Loksabha election) को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. सिंधिया लगातार सभाएं कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने अशोनगर के मुंगावली में जनसभा की. इस दौरान सिंधिया पहली बार मंच से अंग्रेजों को गाली देते हुए नजर आए. उन्होंने उमा भारती (Uma Bharti) को अपनी पांचवी बुआ बताया, वहीं दिग्विजय सिंह के कटाक्ष का जवाब देते हुए उन्हें बुजु्र्ग बताया.
सिंधिया ने अशोकनगर के दौरे पर रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सिंधिया ने कहा कि वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी, मेरे लिए ऊर्जा और प्रेरणा का असीम स्रोत हैं. आज मुंगावली (अशोकनगर) में ऐसी विभूति की मेरे स्वयं द्वारा स्थापित करवायी गई प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वयं को धन्य महसूस किया.
सिंधिया गुना और शिवपुरी जिले का भी दौरा कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने शिवपुरी में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की थी. इस दौरान वह पीएम आवास योजना के लाभार्थी के घर पहुंचे थे और जमीन पर बैठकर उनके साथ लंच किया था.
दिल्ली में दिखना चाहिए महाराज का जलजला : प्रीतम लोधी
वीरांगना अवंति बाई के बलिदान दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि आज मैं जो कुछ हूं वह महाराज की वजह से ही हूं. जब मुझे पार्टी से निकाला गया तब दोबारा सदस्यता और टिकट दिलाने में और जिताने में महाराज की मुख्य भूमिका रही. इसलिए जीत तो महाराज की निश्चित है, लेकिन जीत का अंतर ऐसा हो जिससे कोहिनूर हीरा का दिल्ली में उतरते ही अलग से जलजला नजर आये.
Comments