छिंदवाड़ा में डिनर पॉलिटिक्स, कमलनाथ परिवार के साथ दीपक सक्सेना के घर करेंगे रात्रि भोज
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों की सरगर्मी जोर पकड़ने लगी है। छिंदवाड़ा में भी अलग ही माहौल है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में एक्टिव हैं। सोमवार को कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। वे अपने सबसे विश्वस्त दीपक सक्सेना के घर रात्रि भोजन करेंगे।
बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनकी धर्मपत्नी अलका नाथ, बेटा नकुल नाथ भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि पिछले दिनों दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। वहीं उनके छोटे बेटे अजय सक्सेना ने भाजपा जॉइन कर ली थी। उसके बाद से लगातार पार्टी में खलबली मची हुई है। सोमवार को जैसे ही पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां वे दीपक सक्सेना के निवास पर डिनर करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों ही नेताओं में नाराजगी को लेकर उठी चर्चा के बीच बातचीत होगी।
दीपक ने प्रस्तावक बनने से किया इनकार
बताया जा रहा है कि हर चुनाव में दीपक सक्सेना प्रस्तावक बनाए जाते थे। लोकसभा के चुनाव में भी पिछली बार वे नकुल नाथ के प्रस्तावक बने थे, लेकिन इस बार उन्होंने प्रस्तावक बनने से इनकार कर दिया है। इससे माना जा रहा है कि दीपक सक्सेना की नाराजगी अभी भी कम नहीं हुई है। अब नकुल नाथ के साथ कमलनाथ उनके हाथ डिनर पर पहुंच रहे हैं।