निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए स्वतंत्र और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराएं- कलेक्टर दुबे
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे ने क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन-2024 स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण और सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सभी राजस्व और पुलिस अधिकारी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराएं कलेक्टर श्री दुबे ने निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् भ्रमण करें और आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी प्राप्त होने पर त्वरित रूप से कार्यवाही करें साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराएं उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजनैतिक सभाओं रैलियों आदि गतिविधियों के लिए नियमानुसार अनुमति दी जाए तथा निर्धारित शर्तो का पालन सुनिश्चित कराएं कलेक्टर श्री दुबे ने एसएसटी एफएसटी दलों द्वारा कार्यवाहियों में तेजी लाते हुए सघन जांच की जाए बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल ने भी पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से एसडीएम एसडीओपी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए