छिंदवाड़ा में नकुलनाथ ने जमा किया नामांकन, पूरा `नाथ` परिवार रहा मौजूद
मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ आज नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले नाथ परिवार हनुमान मंदिर पहुंचा और भगवान का दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया.
छिंदवाड़ा से मेरा रिश्ता पारिवारिक: कमलनाथ
नकुलनाथ के नामांकन पत्र दाखिल कराने के बाद मीडिया से मुखातिब होकर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि उन्हें छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई का साथ देंगे। छिंदवाड़ा की जनता से उनका रिश्ता राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक है।
नकुलनाथ ने नामांकन पत्र किया दाखिल
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के बेटे और कांग्रेस नेता नकुल नाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं, इससे पहले सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ होली मनाई। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज अपनी कर्मस्थली छिन्दवाड़ा पहुचकर साथियों और समर्थकों से मुलाकात की। मेरे और छिन्दवाड़ा के बीच प्रेम, विश्वास और संबंधों की वो अटूट और अनंत दास्तान है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
बता दें कि कांग्रेस ने इस बार भी छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, उनके सामने बीजेपी विवेक बंटी साहू को चुनावी मैदान में उतारा है। विवेक बंटी साहू बुधवार (27 मार्च) को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव और मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा।
Labels: राजनीती
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home