शाजापुर पुलिस एव आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन पर संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही
कुल 1000 पेटी विदेशी अंग्रेजी शराब कीमती 96 लाख रूपये।
एक ट्रक टाटा कंपनी का कीमती करीबन 20 लाख रूपये।
कुल मश्रुका 01 करोड 16 लाख रूपये।
02 आरोपी गिरफ्तार
आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन संतोष कुमार सिंह एवं उप पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन, जोन उज्जैन श्री नवनीत भसीन के द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक शाजापुर यशपाल सिंह राजपूत एवं अति. पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चौहान के द्वारा अवैध शराब के विरूद्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में पुलिस थाना सुनेरा, चौकी उकावता एवं आबकारी विभाग शाजापुर द्वारा उकावता जोड़ पर चेकिंग नाका लगाया गया था। सारंगपुर की ओर से आते हुए एक कंटेनर क्रमांक UP 38 AT 3932 को रोककर चेक किया। संदिग्ध होने पर चौकी उकावता लाकर चेक करते उसमे 1000 पेटी मैजिक मोमेंट वोडका की मिली जिसके संबंध में बैध
दस्तावेज न होने से आरोपीगणो से कुल 1000 पेटियां एवं ट्रक कंटेनर क्रमांक UP 38 AT 3932 जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। मदिरा का अवैध परिवहन किए जाने पर अप.क्र. 71/2024 मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण - 1. अनवर कमाल पिता मो. नाजिम जाति मुसलमान उम्र 39 साल निवासी 441 दीपसराय थाना नाखासाह जिला संभल उ.प्र.
2. असमार पिता अंसार जाति मुसलमान उम्र 39 साल निवासी तिमरदास थाना नाखासाह जिला संभल उ.प्र.
कुल जप्त मश्रुका - एक ट्रक कंटेनर व 1000 पेटी विदेशी शराब कुल कीमती 01 करोड 16 लाख रूपये
सराहनीय कार्य निरीक्षक गोपाल निंगवाल थाना प्रभारी सुनेरा, उप निरीक्षक अरविंद सिंह तोमर चौकी प्रभारी उकावता, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रमेश कुमार पन्द्रे, आबकारी उप निरीक्षक सुरेश पटेल, सहायक उप निरीक्षक दिलीप भिलाला, प्रधान आरक्षक विक्रम, कैलाश, धर्मेंद्र, आरक्षक अरुण, सूर्यप्रताप, शैलेंद्र, रवि, सत्यनारायण, आर. कृष्णा दाँगी, आबकारी आरक्षक अमित शर्मा, सैनिक बाबूलाल, ओमप्रकाश दुबे का विशेष योगदान रहा
Comments