शिवराज सिंह चौहान :अब मैं संसद में पहुंच कर युग पुरुष नरेंद्र मोदी जी के साथ काम करूंगा
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन विदिशा रायसेन संसदीय से छठवीं वार सांसद पद के प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को दोपहर बाद जिला मुख्यालय आए जहां उनका जहां उनका सीमा क्षेत्र के कस्बा खरवई में लाडली बहनो ने कलश एवं पुष्प वर्षा के साथ अगवानी करते हुए यहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इसके पश्चात जैसे ही श्री चौहान का जिला मुख्यालय पर भोपाल सागर चौराहा स्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इसके पश्चात भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन स्थल श्री राम परिसर के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करते हुए उनका भव्य स्वागत किया इस मौके पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे की शिवराज सिंह चौहान है आंधी नहीं तूफान है जैसे ही वह मंच पर पहुंचे वहां भी पुष्प वर्षा के साथ भाजपा नेताओं कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पार्टी ने मुझे इस क्षेत्र से फिर चुनाव लड़ने एवं आपकी सेवा करने का मौका दिया है मैं आपको पूरा भरोसा जलाता हूं कि विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र को पूरे देश में विकसित लोकसभा क्षेत्र बनाकर रहूंगा इससे पहले भी मैं यहां से पांच बार सांसद रहा हूं उस समय में भी मैने भरपूर क्षेत्र का विकास किया और प्रदेश का 18 साल मुख्यमंत्री रहा जब भी मैंने क्षेत्रके विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी अब मैं संसद में पहुंच कर युग पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ काम करूंगा और विदिशा क्षेत्र के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगा श्री चौहान ने लाडली बहनों के बारे में कहां की मैं अपनी बहनों को साल भर में पूरे एक लाख रुपए का लाभ पहुंच कर ही रहूंगा अब मेरी सभी बहन लखपति बहन होगी। उन्होंने कहा कि हर हालत में जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खुलकर रहेगा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप पूरी मेहनत कर मुझे ऐतिहासिक जीत दर्ज करा कर आशीर्वाद दें मैं भी क्षेत्र विकास में कोई कमी नहीं रखूंगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान साहब ने मुख्यमंत्री रहते क्षेत्र का चौमुखी विकास किया है और जिसे जो मांगा उन्हें सब कुछ दिया है उन्होंने क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से श्री चौहान को रिकार्ड मतों से चुनाव जिताने का आह्वान किया हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि हमें शिवराज सिंह चौहान जैसा प्रत्याशी मिला है निश्चित ही हमारा संसदीय क्षेत्र पूरे देश में विकसित क्षेत्र की गिनती में रहेगा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में काम पर लग जाने की अपील की कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव संयोजक पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने कहा कि हम बहुत बड़े भाग्यशाली हैं कि हमारे क्षेत्र से संसद के रूप में शिवराजसिंह जी चुनाव लड़ रहे हैं हमारी भी है जिम्मेदारी है कि उन्हें रिकार्ड मतों से चुनाव जताकर संसद में भेजें उन्होंने सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में जुट जाएं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीआर प्रभु राम चौधरी ने कहा कि श्री चौहान ने सांची विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों का विकास कार्य कराया है क्षेत्र के विकास में उनका मुझे काम करने के लिए पूरा आशीर्वाद मिला है मैंने क्षेत्र के विकास के लिए जब भी उनसे जो मांगा उन्होंने दिया है डॉक्टर चौधरी ने क्षेत्र में हुए विकास कार्य के बारे में भी मंच से बताया उन्होंने कहा कि सांसद श्री चौहान सांची विधानसभा क्षेत्र से रिकॉर्ड मतों से विजई होंगे उन्होंने क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में काम करने और ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता राकेश तोमर ने किया कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए श्री चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जी श्री चौहान का भव्य स्वागत किया