सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, इंदौर स्टेशन के नाम को लेकर रखी मांग
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है। मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंदौर स्टेशन के साथ ही पार्क रोड और लक्ष्मीबाईनगर स्टेशन के नामकरण की मांग की है। पत्र में कहा है कि वर्तमान मै इंदौर के तीनों रेलवे स्टेशन जिनमें इंदौर मुख्य रेलवे स्टेशन, पार्क रोड रेलवे स्टेशन, और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के नाम में परिवर्तन करने का सुझाव रेल मंत्री को दिया है। वहीं ताई ने इन तीनों ही रेलवे स्टेशन के नए नाम भी अपने पत्र में सुझाए हैं।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पत्र में लिखा की, वर्तमान में इंदौर से प्रस्थित होने व आने वाली यात्री गाड़ियां इंदौर मुख्य स्टेशन, पार्क रोड़ तथा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन का उपयोग करती है। यात्रा टिकिट पर भी यही नाम अंकित होते है। अन्य शहरो के यात्रियों को तथा यहां से प्रस्थित होने वाले यात्रियों को आरक्षण के समय काफी असुविधा होती है। भविष्य में यात्री गाड़ियां तथा इंदौर स्टेशन के पुनः विकास के पश्चात यह स्थिति और भी विकट होगी। मैं यह सुझाव देना चाहूंगी कि इन स्टेशन परिसरो का नामकरण अहिल्याबाई नगर इंदौर, इंदौर पार्क रोड़ तथा इंदौर लक्ष्मीबाई नगर के नाम से किया जावे। जैसे दिल्ली, दिल्ली केंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला नामकरण किये गये है। मैं अनुरोध करूंगी कि इस सुझाव पर गंभीरता से विचार किया जावे।
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन इन दिनों सियासत से दूर नजर आ रही है, बावजूद इसके वे अलग-अलग मुद्दों को लेकर एक्टिव रहती हैं। इससे पहले भी सुमित्रा महाजन ने कई अलग-अलग मुद्दों को लेकर जिम्मेदारों को पत्र लिखने के साथ-साथ सवाल भी किए हैं, तो वहीं अब एक बार फिर सुमित्रा महाजन का एक्टिव अंदाज देखने मिल रहा है। सुमित्रा महाजन अपने बयानों और कर्मठ अंदाज के लिए सियासत में खास पहचान रखती है। यही कारण है कि, सुमित्रा महाजन इंदौर से लंबे वक्त तक सांसद रही हैं।