दिग्विजय सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला -'कायर हैं सिंधिया, जिस पार्टी से हारे उसी में शामिल हो गए


राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. दूसरी लिस्ट में उनका नाम सार्वजनिक किया गया है. इससे पहले ही दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट पर सक्रिय हो चुके हैं और जनसभा और चाैपालों के जरिए लोगों के बीच जा रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं. इस दौरान वे अपने चिर-परिचित विरोधी ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी काफी तीखे हमले कर रहे हैं.

बहादुर नहीं कायर हैं सिंधिया

दरअसल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ जिले के दौरे पर हैं और वो एक के बाद एक कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी ले रहे हैं. उसी क्रम में शनिवार को उन्होंने ब्यावरा में कांग्रेस पदाधिकारी वा कार्यकर्ताओ की बैठक ली और उन्हे संबोधित भी किया. अपने संबोधन में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिक्र करते हुए कहा कि, ''बहादुरी तो वो होती है की जिससे लड़ाई लड़ रहे हो, जीतो या हारो, लड़ाई जारी रखना चाहिए. जब तलवार म्यान से निकल गई तो वापस क्यों डालते हो, थोड़े से गिर गए तो वापस से चढ़के लड़ाई शुरू क्यों नहीं करते. अब महाराज सिंधिया जिससे चुनाव हारे उसी में शामिल हो गए, ये बहादुरी की निशानी नहीं है ये कायरता की निशानी है.''

दिग्विजय सिंह राजगढ़ से मैदान में

गौरतलब है की शनिवार देर रात को जारी हुई सूची में राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है और उनका मुकाबला राजगढ़ से भाजपा सांसद वा प्रत्याशी रोडमल नागर से होगा. रोडमल नागर पर भरोसा जताते हुए भाजपा ने उन्हें तीसरी बार सांसदी का टिकट दिया है. बता दें कि राजगढ़ दिग्विजय सिंह माना जाता है, वह यहां से सांसद रह चुके हैं

पारंपरिक सीट है राजगढ़

राजगढ़ लोकसभा सीट दिग्विजय सिंह की परंपरागत सीट है. 33 साल बाद फिर से अपने गढ़ में चुनाव को लेकर एक्टिव हुए हैं. साल 1991 में आखिरी बार उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ा था. इसके बाद 1993 में वे MP के मुख्यमंत्री बन गए थे. हालांकि, अब तक कांग्रेस ने उनके नाम को फाइनल करते हुए कोई लिस्ट जारी नहीं की है. बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए BJP ने सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने अब तक सिर्फ 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है..

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल