होली मिलन समारोह आयोजित ...जमकर थिरके प्रशासनिक अधिकारी.... पुलिस थाना प्रांगण में जमकर खेली गई होली... पुलिसकर्मी , पत्रकार एवं प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल....

राजेश ठाकुर

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस 

बुधनी.रंगों के त्यौहार होली पर प्रदेशभर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान सभालने के बाद आज खाकी ने होली मनाई. अलसुबह से ही प्रदेश के सभी पुलिस थानों में पुलिसकर्मी होली के रंग में रंगे नजर आए और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरके. सारा देश जहां होली पर रंगों में नजर आ रहा था. वहीं खाकी लोगों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर सुरक्षा- व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए थी.



होली के दूसरे दिन बुधनी पुलिस थाना प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रशासनिक अधिकारी,एसडीएम,तहसीलदार, पत्रकार सहित पुलिसकर्मी शामिल हुए।

होली मिलन समारोह के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राधेश्याम बघेल एवं तहसीलदार सौरव वर्मा एवं एसडीओपी शशांक सिंह गुर्जर एवं थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ओर नगर के पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर सभी गिले शिकवे भुलाकर समाज को एक जुटता का संदेश दिया।

     इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राधेश्याम बघेल ने कहा होली हमारा परंपरागत भाईचारे का त्यौहार है हम सभी को इसको मिलजुल कर मनाना चाहिए। इस बार ऐसा विचित्र संयोग है होली और रमजान का त्यौहार हर्षोल्लास और सौहाद्र के साथ मनाया जा रहा है वही हमारे नगर में रहने वाले लोगों के बीच आपसी सामंजस्य, प्रेम और सभी धर्मो के प्रति सम्मान हमेशा देखने को मिलता है किसी के भी मन में कोई मनमुटाव नहीं है यह हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।

तहसीलदार सौरभ वर्मा ने इस अवसर पर सभी के साथ मिलकर ढोल की थाप पर जोरदार नृत्य किया।

थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने थाना क्षेत्र की जनता को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी ओर होली मिलन समारोह में शामिल सभी प्रशासनिक अधिकारियों पत्रकारों एवं पुलिस स्टाफ का आभार व्यक्त किया ।

   


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल