महादेव मंदिर परिसर में दिखा बाघ,सामने आया बाघ का वीडियो
Kamlesh Singh rajput
prakhar news views express
रायसेन के ऐतिहासिक क़िले के प्रसिद्ध सोमेश्वर महादेव मंदिर के सामने बाघ और एक गाय का हुआ आमना सामना।बाघ गाय का शिकार करता इससे पहले ही वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को देखकर बाघ ने बदला अपना रास्ता और चला गया वापस।बिगत कई दिनों से बाघ का रायसेन नगर के आसपास और ऐतिहासिक क़िले पर बना हुआ मूवमेंट।कल भी बाघ ने क़िले के पिछले दरबाजे के पास किया था एक गाय का शिकार।वन विभाग ने बाघ का रेस्कू करने के लिए लगाए कई जगह पिंजरे।बाघ और गाय के आमने सामने होने की खबर देखिए.