फर्जी रसीद कट्टे, मनरेगा मजदूरी में गबन मामले में रोजगार सहायक की सेवा समाप्त
सत्यनारायण सेन
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
जिले के ग्राम पनवाड़ी में पदस्य ग्राम रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा में मजदूरों को मजदूरी मिलने वाली राशि दूसरे खाते में डाल दी । साथ ही पशु क्रय विक्रय की फर्जी रसीदें बना डाली। ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत की गई । इस पर संयुक्त दल द्वारा इसकी जांच की गई तो गबन का मामला सामने आया। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम रोजगार सहायक की सेवा तत्काल समाप्त कर दी ।
ग्रामीण देवेंद्र हाडा, मनोज जाट, अशोक शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत पनवाड़ी के ग्राम रोजगार सहायक राकेश सूर्यवंशी (वर्तमान समय में कुकडी में पदस्थ ) की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की । इसमें ग्राम पंचायत पनवाड़ी में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना में किए गए कार्य का मनरेगा योजना से भुगतान नहीं किए जाने और रोजगार सहायक द्वारा अवैध रूप से पशुओं के क्रय विक्रय करने और पंचायत के फर्जी पत्र, फर्जी हस्ताक्षर कर पशु क्रय-विक्रय की फर्जी रसीद जारी कर राशि गबन करने का उल्लेख किया गया। जनपद पंचायत शाजापुर के सीईओ द्वारा जारी पत्र के माध्यम से ही शिकायत की जांच अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं उपन्यत्री के संयुक्त दल द्वारा की गई। दल द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार राकेश सूर्यवंशी ग्राम रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना मनरेगा मजदूरी की 92987 ₹ रुपए और पशु हाटबाजार अंतर्गत फर्जी रसीदों के माध्यम से 3300 ₹ का स्वयं के उपयोग के लिए आहरण किया गया सूर्यवंशी द्वारा कुल 9 987 का गवन किया। साथ ही पशु क्रय विक्रय की रसीद फर्जी होने के संबंध में जांच जनपद पंचायत शाजापुर के बीपीओ एवं नोडल अधिकारी द्वारा जांच की गई जांच प्रतिवेदन के अनुसार उक्त पशुओं के क्रय विक्रय की रसीद फर्जी पाई गई।
27 हितग्राहियों की राशि का गबन किया स्वीकार
सूर्यवंशी को पदेन दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने एवं निर्माण कार्यों में अनियमित राशि का भुगतान स्वयं के द्वारा प्राप्त किए जाने के संबंध में कार्यालय द्वारा सूचना पत्र जारी कर 1 जून 2023 को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया। 4 जून को सूर्यवंशी ने सूचना पत्र का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के 27 हितग्राहियों के आवास निर्माण में मनरेगा मजदूरी की राशि अन्य लोगों के खाते में जमा करना स्वीकार कर लिया। कार्यालयीन अंतिम सुनवाई के लिए सूर्यवंशी को अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष 19 फरवरी 2024 का उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया। सूर्यवंशी का उत्तर समाधान कारक नहीं होने के कारण मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के आदेश क्रमांक 3790 दिनांक 27 जुलाई 2023 में प्रदाय अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर ने राकेश सूर्यवंशी तत्कालीन ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पनवाड़ी की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी।
ग्रामीणों ने पुलिस में की शिकायत
रोजगार सहायक राकेश सूर्यवंशी द्वारा फर्जी रसीदें बनाकर पशुओं का क्रय-विक्रय अवैध रूप से अन्य राज्यों में करने की शिकायत को लेकर सुनेरा थाना, पुलिस अधीक्षक शाजापुर में आवेदन दिया गया। और कार्रवाई की मांग की गई।
Comments