न्याय के देवता अन्याय के दुश्मन वह, शांति सौहार्द वातावरण निर्मित करने में नंबर वन हैं एसपी विकास सहवाल
अरूण कुमार शेंडे
रायसेन आज हमने देखा युवा पुलिस कप्तान को न्याय के देवता अन्याय के दुश्मन वह शांति सौहार्द वातावरण निर्मित करने में नंबर वन हैं IPS एसपी विकास सहवाल साहब वाकई एसपी हो तो ऐसे शानदार प्रशासन गुंडा मावलियों पर कार्रवाई करने में नहीं चूकते पिछले 3 सालों में किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक घटना न होने देने वाले एसपी साहब अपने नगर के समस्त पत्रकारों का मनोबल बढ़ाया वह होली के दूसरे दिन पुलिस की होली में दिल खोलकर एसपी विकास सहवाल होली मिलन समारोह को बहुत ही शांतिपूर्वक मनाया गया जिसमें समस्त पत्रकार हमारे साथी वरिष्ठ अधिकारी दिल खोलकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया गया जिसमें रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक ने सबका मनोबल बढ़ाते हुए स्वयं भी पत्रकारों के साथ नाच गाने मैं सम्मिलित होकर साथ होली मिलन समारोह मनाया गया समस्त पत्रकारों को शुभकामना व बधाई प्रधान की