नकुलनाथ ने कमलेश शाह को कहा गद्दार और बिकाऊ:छिंदवाड़ा में चुनावी सभा में जनता से कहा- आप उन्हें कभी माफ मत करना
पार्टी बदलने वाले विधायक पर नकुल नाथ का हमला
कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए विधायक को बताया बिकाऊ
कमलेश शाह ने कल ही जॉइन की थी बीजेपी
Lok Sabha Chunav: छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ लोकसभा चुनाव को लेकर अटैकिंग मोड में आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विरोधी नेताओं पर जमकर हमला बोला है.
सांसद नकुल नाथ ने एक सभा के दौरान बीजेपी जॉइन करने वाले कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है.
बता दें कल ही कांग्रेस के टिकट से 3 बार विधायक रहे कमलेश शाह के बीजेपी जॉइन की थी. इसी को लेकर नकुल नाथ ने उनपर हमला बोला है.
‘आपका नेता तो बिकाऊ और गद्दार निकला’
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के छिंदी गांव में एक चुनावी सभा (Lok Sabha Chunav) के दौरान नकुल नाथ ने जमकर हमला बोला. कमलेश शाह के बीजेपी जॉाइन करने पर कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा कि आपके चुने हुए विधायक बिकाऊ भी निकले और गद्दार भी निकले.
क्या आप लोग उन्हें माफ कर करेंगे? बता दें कांग्रेस विधायक कमलेश शाह पिछले कुछ माह से पार्टी के चुनाव अभियान से भी दूर थे इस दौरान उन्होंने रैलियों और सभाओं से भी दूरी बनाई हुई थी.
नकुल नाथ ने किया अपमान: कमलेश शाह
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) से पहले बीजेपी जॉइन करने के बाद कमलेश शाह का बड़ा बयान सामने आया.उन्होंने कहा कि नकुल नाथ आदिवासियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का अपमान कर रहे हैं.
कांग्रेस में रहकर अमरवाड़ा का विकास करना संभव नहीं रह गया है. इसलिए मैं डबल इंजन की सरकार के साथ क्षेत्र का विकास करने और आदिवासी समाज की समस्याओं के निराकरण करने बीजेपी में शामिल हुआ हूं.
बता दें कमलेश शाह तीन बार के विधायक रहे हैं.उनकी आदिवासियों में अच्छी पैठ है.कमलेश शाह अमरवाड़ा की हर्रई तहसील के पूर्व राज परिवार से जुड़े हुए हैं.
उनके पिता उग्रप्रताप शाह और दादा आदिवासियों के राजा रहे हैं. कमलेश शाह 2013, 2018 और 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और विधायक चुने गए.