बिना कंप्यूटर और कागज के सीएम केजरीवाल ने कैसे पास किए ऑर्डर? होगी जांच
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है और पार्टी का कहना है कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से एक आदेश जारी किया गया। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जेल से आदेश दिया है कि राजधानी में निर्बाध जल की आपूर्ति हो और लोगों को कोई दिक्कत ना आए।
केजरीवाल ने कैसे दिया प्रिंटेड ऑर्डर?
अब इसमें अहम बात यह है कि जिस आदेश को आतिशी ने दिखाया है वह प्रिंटेड है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि अरविंद केजरीवाल अगर ईडी की कस्टडी में हैं तो उन्होंने प्रिंटेड आदेश कैसे दिया क्योंकि उन्हें न तो कंप्यूटर दिया गया है, ना ही कोई कागज मुहैया कराया गया है और जो प्रिंटेड आर्डर है उस पर केजरीवाल के साइन भी हैं।
सीएम केजरीवाल ने अपने आदेश में लिखा था, "मुझे पता चला है कि दिल्ली के इलाकों में पानी और सीवर की काफी समस्या हो रही है। इसे लेकर मैं चिंतित हूं। मैं जेल में हूं, इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए गर्मियां भी आ रही हैं और जहां पानी की कमी है, वहां उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम कीजिए। मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो। जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें। वे भी आपकी मदद जरूर करेंगे।"
कहां से पहुंचे कागज और कंप्यूटर
एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ईडी इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और इसकी जांच करने की भी बात कही गई कि आखिर केजरीवाल के पास कागज और कंप्यूटर कहां से पहुंचे. जो ऑर्डर की कॉपी मीडिया में बाहर आई है, वह कंप्यूटर से टाइप किया हुआ और कागज पर प्रिंटेट है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि केजरीवाल के पास कंप्यूटर और कागज पहुंचा कैसे जब ईडी ने इसे मुहैया ही नहीं कराया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे. सूत्रों ने दावा किया है कि ईडी इस बात के लिए पता लगा रही है कि आखिर अरविंद केजरीवाल के पास कंप्यूटर और कागज कैसे पहुंचा. इस बात को लेकर पहले से ही कानूनी सवाल किए जा रहे हैं कि कोई मुख्यमंत्री जेल से सरकार कैसे चलाएगा. देश भर में इसे लेकर पहले से ही बहसें चल रही हैं. अब यह नया विवाद इसे और हवा देगा.
क्या सुनीता केजरीवाल के जरिए पहुंचा ऑर्डर
इससे पहले रविवार को मंत्री आतिशी ने बहुत ही भावुक होकर केजरीवाल के इस ऑर्डर की बात प्रेस कांफ्रेंस में कह रही थी. उन्होंने कहा कि शनिवार को हमें यह ऑर्डर मिला. मैं यह सोचती रही कि आखिर क्या है यह आदमी जो कस्टडी में है लेकिन दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के लिए इसके मन में किस तरह की चिंता है. अभी भी दिल्लीवासियों के लिए पानी और सीवेज की समस्याओं के बारे में सोच रहा है. आतिशी ने कहा सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही ऐसा कर सकता है. हालांकि इस पूरे मामले को बीजेपी ने पहले से स्क्रिप्टेड बताया है. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीएम से मिलने गई थीं. लौटते समय उसके हाथ में कागज देखा गया था. इसी माध्यम से आतिशी तक यह नोट पहुंचा.
Comments