कलेक्टर दुबे ने नर्मदापुरम संसदीय क्षेत्र में शामिल उदयपुरा विधानसभा का किया भ्रमण निर्वाचन प्रशिक्षण केन्द्र, स्ट्रांग रूम तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्वाचन तैयारियों का लिया जायजा
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे ने संसदीय क्षेत्र-17 नर्मदापुरम में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा अंतर्गत स्ट्रांग रूम निर्वाचन प्रशिक्षण केन्द्र तथा विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल भी साथ रहे जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण का जायजा लिया उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वह पूरी गंभीरता लगन और निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त करें जिससे कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन तथा दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में किसी प्रकार की कठिनाई ना आए किसी प्रकार का संशय या समस्या होने पर तुरंत उसका समाधान प्राप्त करें जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे द्वारा संसदीय क्षेत्र-17 नर्मदापुरम अंतर्गत उदयपरा विधानसभा के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज समनापुर बरेली में बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देशा दिए गए
मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे द्वारा संसदीय क्षेत्र-17 नर्मदापुरम अंतर्गत उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक-54 समनापुर सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भी संवाद करते हुए उन्हें लोकसभा आम निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए कहा निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे