महाकाल मंदिर आग: घायलों से मिले CM मोहन यादव, गृहमंत्री अमित शाह ने की फोन पर बात
अजय राज केवट माही
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
उज्जैन के महाकाल मंदिर हुए हादसे को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर के अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की है। उनके साथ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने कहा--"भगवान की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं हुई। एक तरह से यह एक खतरे की घंटी है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।"
सीएम मोहन यादव ने घायलों से मुलाकात के बाद कहा-- "मैंने उज्जैन और इंदौर दोनों जगह घायलों से मुलाकात की हैं। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों का उचित इलाज किया जाएगा और हमने प्रशासन से कहा है कि उन सभी को कम से कम 1-1 लाख रुपये देकर मदद की जाए। हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों।"
इससे पहले सीएम ने कहा था कि वह घायल पुजारियों से मिलने के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा--"कुछ पुजारी घायल हो गए हैं और उन्हें इंदौर और उज्जैन के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मैं वहां जा रहा हूं।" गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम मोहन यादव को फोन किया है और मामले की जानकारी ली है। डीएम को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई थी। हादसे में मंदिर के मुख्य पुजारी समेत कई पुजारी और श्रद्धालु बुरी तरह झुलस गए थे। जानकारी यह सामने आई कि हादसे के रहते मंदिर का नंदी हॉल खाली कराया गया।
गर्भगृह में आग लगते ही वहां मौजूद भक्तों में भगदड़ गई। इसके बाद तुरंत जिला अस्पताल से एंबुलेंस को बुलवाया गया और घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया।
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन लाल यादव ने आग लगने की घटना को लेकर डीएम को जांच के लिए कहा है। सीएम ने कहा--"यह भगवान का आशीर्वाद है कि यह कोई बड़ी घटना नहीं हुई, लेकिन जो कुछ भी हुआ है, मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसी चीजें दोबारा न हों। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।''
Labels: राजनीती
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home