CM मोहन यादव ने दीपक सक्सेना के घर पहुंच कर की मुलाक़ात : बंद कमरे में हुई चर्चा, सक्सेना कमलनाथ के बेहद करीबी.
विवेक बंटी साहू ने किया नामांकन
छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान दीपक सक्सेना से बंद कमरे में हुई गहन चर्चा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रह्लाद पटेल की उपस्थिति में बुधवार को छिंदवाड़ा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
छिंदवाड़ा नामांकन दाखिल करने के बाद अब छिंदवाड़ा में नामांकन रैली और जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के निवास पर पहुंचे सीएम मोहन यादव
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के निवास पर पहुंचे सीएम मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा। छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान दीपक सक्सेना से बंद कमरे में हुई गहन चर्चा। जीवन भर कांग्रेस के लिए समर्पित रहने वाले दीपक सक्सेना अब पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। उनसे सुदीर्घ राजनीतिक अनुभव और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र को लेकर उनका काम छिंदवाड़ा का हर राजनेता जानता है।
कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा
सैयद जाफर ने दीपक सक्सेना से मुलाकात करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें इस मुलाकात का जिक्र है. दरअसल कुछ दिन पहले ही दीपक सक्सेना के छोटे बेटे अजय सक्सेना ने भी भोपाल में जाकर सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद दीपक सक्सेना ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
Comments