"ED के पीछे छुपकर राजनीतिक लड़ाई बंद करे BJP" : केजरीवाल के फोन और लेटर जारी करने वाली रिपोर्ट पर AAP


 नई दिल्ली: ईडी (ED) सोर्स की तरफ़ से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ़ोन और लेटर जारी करने वाली खबर को लेकर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पूछा कि क्या ED कोई पॉलिटिकल पार्टी है, जो सोर्स से खबर प्लांट करती है?

आतिशी ने कहा कि ED एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है. अगर ED को कुछ कहना है तो वो चार्जशीट फाइल करे, जज के सामने जाकर कहे.

उन्होंने कहा, "ये जो ED के पीछे छुपकर भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीतिक और चुनावी लड़ाई लड़ रही है, वो करना बंद करे."

आतिशी ने कहा कि ED के भी सभी अफसरों को मैं कहना चाहूंगी कि आपको देश के संविधान और कानून ने कुछ ताकत दी है. इस संविधान का हनन मत कीजिए, संविधान की हत्या मत कीजिए.

मंत्री ने कहा कि आप लोग भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन नहीं हैं, आप इस देश के कानून के तहत बनाई गई एक स्वतंत्र जांच एजेंसी हैं, तो भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन की तरह काम करना बंद कीजिए.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल