महाकाल मंदिर में घटना के वक्त मौजूद थे सीएम मोहन यादव के बेटे और बेटी, सामने आया हादसे का Video
उज्जैन. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली के दिन यानी 25 मार्च को बड़ा हादसा हो गया. अल सुबह भस्म आरती के वक्त भक्त बाबा महाकाल के साथ होली खेल रहे थे. अचानक गर्भ गृह में आग लग गई. यह घटना आरती समाप्त होते ही घटी. इस घटना पुजारी सहित 14 लोग घायल हो गए. इन घायलों में से 9 लोगों को इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से महाकालेश्वर मंदिर में हुई घटना की जानकारी ली. इस खौफनाक घटना का अब सीसीटीवी भी सामने आ गया है. हादसे के वक्त सीएम यादव के बेटे वैभव और बेटी आकांक्षा नंदी हॉल में मौजूद थे.
गृह मंत्री अमित शाह ने मामले को लेकर X पर लिखा, ‘उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात कर जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है. मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुर्घटना को लेकर कहा कि आज प्रातः बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना दुखद है. मैं सुबह से ही प्रशासन के संपर्क में हूं. सब नियंत्रण में है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि सभी घायल शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ हों. बता दें, हादसे के वक्त सीएम यादव के बेटे वैभव और बेटी आकांक्षा नंदी हॉल में मौजूद थे.
घटना में ये हुए घायल
जानकारी के मुताबिक, घायलों में सत्यनारायण सोनी, चिंतामण, रमेश, अंश शर्मा, शुभम, विकास, महेश शर्मा, मनोज शर्मा, संजय, आनंद, सोनू राठौर, राजकुमार बैस, कमल, मंगल शामिल हैं. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आग की घटना की जांच की जाएगी. आखिरकार आग लगने की वजह क्या थी. क्या गर्भ गृह में गुलाल उड़ने के कारण आग लगी है या फिर कोई और वजह है. इन सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी.
Comments