भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को मिली 'Y प्लस' कैटेगरी की सुरक्षा, हो चुका है जानलेवा हमला
लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेकर आाद को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक IB की रिपोर्ट के आधार पर भीम आर्मी प्रमुख को यह सुरक्षा दी गई है. अब उनकी सुरक्षा में हमेशा कमांडो तैनात रहेंगे. Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा में 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं, जिसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं. साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करते हैं.
दरअसल, चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने पिछले दिनों यहां से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ दिनों पहले धमकी भी मिली थी. इसकी जानकारी उन्होंने यूपी पुलिस को दी थी. पुलिस ने इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी थी.
चंद्रशेखर पर पहले भी हमले हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर भी धमकियां मिल चुकी हैं. इसकी शिकायत भी वह पुलिस से कर चुके हैं और सुरक्षा मांग चुके हैं. पिछले साल उन पर देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था. कार सवार बदमाशों ने चंद्रशेखर की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस दौरान एक गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूती हुई निकल गई थी. इसके बाद चंद्रशेखर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर फिर से धमकी मिली थी.
कौन हैं चंद्रशेखर आजाद 'रावण'
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद भीम आर्मी के प्रमुख हैं और दलित समाज पर उनकी पकड़ा काफी मजबूत मानी जाती है। उन्हें मायावती के बाद दलितों का दूसरे नंबर का नेता माना जाता है। उनका जन्म 3 दिसंबर 1986 को सहारनपुर स्थित घडकौली गांव में हुआ था। चंद्रशेखर ने देहरादून से कानून की पढ़ाई की और फिर राजनीति में सक्रिय हो गए। साल 2014 में चंद्रशेखर आजाद, दलित एक्टिविस्ट सतीश कुमार और विनय रतन आर्य ने भीम आर्मी की स्थापना की थी। ये संगठन बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को मानता है और दलितों-पिछड़ों की आवाज को प्रखरता से उठाता है
Comments