बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, घोषित किए 12 उम्मीदवार, एक सीट पर बदला चेहरा
लखनऊ। लोकसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। बुधवार को बसपा ने 12 प्रत्याशियों का एलान किया है। गाजियाबाद से लेकर मिर्जापुर तक की लोकसभा सीट के लिए बसपा ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।बसपा ने इससे पहले 25 प्रत्याशी घोषित किए गए थे। लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने अब तक कुल 36 प्रत्याशियों का एलान किया है। 36 प्रत्याशियों में 9 मुस्लिम समाज के उम्मीदवार हैं।