बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती 14 अप्रैल 2024 को डा. अंबेडकर चौराहा में संपन्न
मूलचन्द मेधोनिया
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
_______________________
जबलपुर. अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय झारिया तथा जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार काससे के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जयंती का आयोजन 14 अप्रैल 2024 को डा. अंबेडकर चौराहे जबलपुर पर किया गया इस अवसर पर जबलपुर परिसंघ की ओर से पंडाल लगाकर पानी की विशेष व्यवस्था की गई और प्रसाद का वितरण किया गया। पंडाल में राज्यसभा सांसद महोदया श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक, पूर्व विधायक विनय सक्सेना, लोकसभा प्रत्याशी श्री दिनेश यादव ने बाबा साहब जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विनय सक्सेना जी ने भारत के संविधान की रक्षा की बात की कहा संविधान है तो हम हैं संविधान की बदौलत ही महिलाओं को आज इतने अधिकार प्राप्त हुए। राज्यसभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिकी ने भी बाबा साहब के द्वारा बताए गए मार्गों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला महासचिव मुक्तेश्वर राव ,नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जय केवट ,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र लखेरा,डा.सत्येन्द्र ब्यौहार, राजकुमार वर्षे, सुखदीन कटारे, अनिल धनगर ,किशोरी लाल बढ़ेल, राजू महतो,सुनील रैकवार, श्रीमती ममता मलिक, डी के सतनामी, उमेश रैकवार, राजू बमन ,सुखदेव झारिया, दिलीप सेन,उदयभान कौल,राजेंद्र मार्वेकर, कमलेश अहिरवार, अमर अवध आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और कार्यक्रम को भव्यता पूर्वक तथा उल्लास से मनाया।