भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर जी की 134 जयंती हस उल्लास से मनी
अरूण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन भारत रत्न डॉक्टर भीमरा व अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से रायसेन नगर के सागर रोड स्थित आकाश होटल एवं रेस्टोरेंट में महू के भीमराव अंबेडकर जन कल्याण समिति के तत्वाधान में मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेन्द्र झारिया द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की अमर रहे की नारे लगाए गए इस मौके पर समिति के संस्थापक दादा भाई विजय लोहट जिला अध्यक्ष थान सिंह मालवीय संयोजक बबलू वर्मा मलखान सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष महेंद्र जाटव कोषध्यक्ष सूर्या सेन महेंद्र तोमर अशोक सोनी अरुण कुमार शेंडे विशाल कुशवाहा गिरजेश कुशवाह शिव नारायण सेन वार्ड क्रमांक 3 पार्षद रवि यादव दीपेश लोहट रघुवीर जाटव आर एस बुंदेला विकास लोहट राकेश मालवीय बबलू चौधरी जगदीश अहिरवार,मुकेश जाटव रामस्वरूप सेन जगदीश रजक दुर्गा चौधरी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण सेन एवं अंत में आभार जिला अध्यक्ष थान सिंह मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया अंत में भोजन प्रसादी ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया
Comments