पतंजलि के बिस्किट में कम निकला वजन:1.40 लाख रुपए जुर्माना; डी-मार्ट से खरीदा था 800 ग्राम का पैकेट
इंदौर,पतंजलि कंपनी के 75 ग्राम लिखे पैकेट में कुल 62 ग्राम वजन के बिस्किट मिले। इस पर विधिक माप अधिकारी ने कंपनी को नोटिस जारी कर एक लाख चालीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। देश में संचालित हो रही नामी कंपनियों की ओर से भी उत्पादों में घटतौली की जा रही है। पतंजलि कंपनी के बिस्किट पैकेट में वजन कम होने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा कई बीज कंपनियों को नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किए गए हैं। ये मामले एटा जिले में सामने आए हैं। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के उत्पादों की बाजारों में काफी मांग है। जिन पर लोग गुणवत्ता के मामले में काफी भरोसा करते हैं, लेकिन विधिक माप अधिकारी की पड़ताल में नारियल बिस्किट की पैकिंग में वजन कम पाया गया। 75 ग्राम लिखे पैकेट में कुल 62 ग्राम वजन के बिस्किट मिले। 13 ग्राम वजन कम होने पर विभाग की ओर से कंपनी को नोटिस जारी कर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। कंपनी ने भी नोटिस मिलने के बाद कमी को स्वीकार करते हुए जुर्माना भर दिया है।
वहीं बीज सप्लाई करने वाली टाटा, पायनियर और कृषिधन कंपनियों ने सरसों बीज की पैकिंग में नियमों का उल्लंघन किया है। तीनों ही कंपनियों को पैकेजिंग कमोडिटी रूल्स (पीसीआर) के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी कंपनियों से भी जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया चल रही है। प्रभारी जिला विधिक माप अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि जल्द वसूली की जाएगी।
वहीं बीज सप्लाई करने वाली टाटा, पायनियर और कृषिधन कंपनियों ने सरसों बीज की पैकिंग में नियमों का उल्लंघन किया है। तीनों ही कंपनियों को पैकेजिंग कमोडिटी रूल्स (पीसीआर) के तहत नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी कंपनियों से भी जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया चल रही है। प्रभारी जिला विधिक माप अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि जल्द वसूली की जाएगी।