केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब , 2000 से अधिक गाड़ियों का क़ाफ़िला
अजय राज केवट
माही प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश
Guna,मध्यप्रदेश की राजनीति के बड़े चेहरे व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में नामांकन को गुना से निकले तो सबसे पहले अपने प्रभु के प्रति भक्तिभाव को प्रदर्शित किया , प्रसिद्ध मंदिर हनुमान टेकरी जाकर पूजा अर्चना की ।
इसके बाद गुना से शिवपुरी के लिए उनका क़ाफ़िला प्रस्थान किया पर जैसे जैसे उनकी गाड़ी बढ़ने लगी पीछे गाड़ियों का क़ाफ़िला बढ़ने लगा , प्रत्येक कुछ सौ मीटर पर स्वागत के लिए समर्थक खड़े रहे । सैंकड़ों की भीड़ कुछ ही देर में हज़ारों में तब्दील हो गई । अभी सूचना के अनुसार शिवपुरी में पहुँचने से पहले से 5 किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है । शिवपुरी शहर जहां वह पहुँच नामांकन भरने वाले है वहाँ जनसैलाब स्वागत के लिए इंतज़ार कर रहा है ।
नेता जीत के लिए अलग-अलग दांव अपना रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और एमपी के गुना से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. सिंधिया आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
Comments