बुंदेलखंड में भाजपा 2014 व 2019 दोहराएगी या प्रत्याशियों के प्रति नाराजगी मुसीवत बनेगी।


 Sunil sharma 

Prakhar news views express

 उरई । बुंदेलखंड की राजनीति 2024 में कुछ अलग सी दिखाई दे रही है । इस चुनाव में यहां के मतदाताओं की नाराजगी योगी या मोदी से नहीं है इन नेताओ के प्रति आज भी मतदाता वोट देने को तैयार है इसमें कुछ प्रतिशत प्रत्यासी का भी वोट होता है जिसको फ्लोटर मतदाता बोलते है । यह मतदाता नजदीकी चुनाव में बहुत अहम होता है और प्रत्येक चुनाव में अलग अलग प्रत्यासी को अपना मत देते है लेकिन 2014 व 2019 में ये मतदाता भाजपा प्रत्यासी के साथ खड़े दिखाई दिए क्योंकि उनको प्रत्यासी से अपने निजी कार्यों को कराने की आस थी लेकिन जब प्रत्यासी द्वारा इन सभी को मायूस किया गया तो इन्होंने अपनी राह बदलने का मन बना लिया है । बुंदेलखंड में लोकसभा की कुल चार सीटें है इन चारों सीटों पर भाजपा 2014 से काबिज है । झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र से बैधनाथ ग्रुप के मालिक अनुराग शर्मा यहां से सांसद है जो इस बार भी मैदान में है इनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के कांग्रेस के प्रत्यासी प्रदीप आदित्य जैन से जो 2009 में सांसद चुने गए थे और भारत सरकार में राज्यमंत्री भी बने थे इसके पूर्व वह झांसी सदर सीट से कांग्रेस के विधायक भी रहे थे बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति है वहीं दूसरी ओर अनुराग शर्मा जिनका घराना बहुत ही धनाढ़य है । बसपा ने यहां से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है । यहां के लोगो का कहना है कि सांसद से हम लोगों की मुलाकात पूरे कार्यकाल हो ही नहीं पाती न ही उनसे आसानी से मुलाकात हो सकती लेकिन मतदाता मोदी व योगी के नाम पर वोट करने को तैयार है पर वह वोट जी प्रत्यासी की छवि पर मिलता है वह मतदाता अबकी बार मौजूदा प्रत्यासी को वोट देने को तैयार नही है इस लिहाज से गठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप आदित्य जैन चुनावी लड़ाई अच्छी लड़ते दिखाई दे रहे है । बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के आर के सिंह पटेल तीसरी बार भाजपा के सांसद बनने के लिए पूरी तैयारी करते दिखाई दे रहे है इनकी टक्कर गठबंधन के प्रत्यासी शिव शंकर पटेल है वहीं बसपा ने यहां से युवा ब्राह्मण चेहरा मयंक द्विवेदी को प्रत्यासी बनाकर मुकाबले को कांटे का बना दिया है भाजपा को दोनो दलों के प्रत्याशियों से वोटो की दृष्टि से सीधा नुकसान होता दिखाई दे रहा है 2019 में कुर्मी यानि पटेल और ब्राह्मण वोट बहुतायत में भाजपा के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा था । लेकिन इस चुनाव में बसपा ने ब्राह्मण व गठबंधन से सजातीय पटेल समुदाय के कद्दावर नेता को उम्मीदवार बनाकर भाजपा को परेशानी में डाल दिया है यहां भी भाजपा प्रत्यासी से मतदाताओं में गहरी नाराजगी दिखाई दी है । हमीरपुर महोबा संसदीय क्षेत्र से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल तीसरी पारी की उम्मीद से भाजपा की ओर से चुनावी अखाड़े में खड़े दिखाई दे रहे है लेकिन इनके खिलाफ भी स्थानीय लोगो की नाराजगी गहरी दिखाई दे रही है स्थानीय मतदाताओं का कहना है की दो बार सांसद बनने के बाद भी क्षेत्र में कोई ऐसा कार्य नही हुआ जिसको सराहा जा सके । क्षेत्र के मतदाताओं का यह कहना है कि सांसद न तो किसी का फोन उठाते है और न ही उनके पास किसी से मिलने का समय है । गठबंधन से सपा उम्मीदवार अजेंद्र सिंह राजपूत सीधा मुकाबला करते दिखाई दे रहे है यहां भी मतदाताओं की पहली पसंद केंद्र व राज्य स्तर पर मोदी व योगी की ही ही पर स्थानीय लोगो की नाराजगी भाजपा प्रत्यासी पर भारी पड़ती दिख रही है बसपा ने अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। सपा उम्मीदवार का स्वभाव बेहद सरल है जो मतदाताओं को भा रहा है राजपूत बिरादरी के साथ साथ मुस्लिम व यादव एकजुट है जो अजेंद की ताकत को धार दे रही है। जालौन गरौठा भोगनीपुर क्षेत्र से बहुत ही अनुभवी पांच बार के सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा छटी बार सांसद बनने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन करते देखे जा सकते है आम मतदाता से उनका शायद कोई लेना देना नहीं वह भी मोदी योगी लहर से अपने को जीता मान रहे है । ईमानदारी का खिताब भी वह पा चुके सांसद भानु प्रताप वर्मा के खिलाफ भी मतदाताओं की नाराजगी है इस कार्यकाल में उनका मतदाता से कोई लेना देना नही रहा । उनका सीधा मुकाबला गठबंधन के सपा प्रत्यासी नारायणदास अहिरवार से है जबकि बसपा ने भी यहां से सुरेश गौतम को मैदान में उतारा है उनका कोई प्रभाव नहीं दिखाई दे रहा बसपा का मूल वोट सपा प्रत्यासी के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा इसका सबसे बड़ा कारण अहिरवार,जाटव,दोहरे अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है जब इन लोगों से बात की तो इनका कहना है कि हमारी जाति से आधी नहीं है कोरी समुदाय उनके पास जिले के सारे बड़े पद है जिसमे मौजूदा सांसद सदर विधायक के साथ साथ जिला पंचायत अध्यक्ष सभी कोरी जाति से है तो हम लोग एकत्रित होकर अपनी जाति के किसी अच्छे नेता को सांसद बनाने का काम करेंगे । सपा प्रत्यासी के साथ में मुस्लिम व यादव पूरी ताकत से उनके साथ खड़ा दिखाई दे रहा क्षेत्रीय नेताओ की मदद से पाल, कुशवाहा, व कुर्मी मतदाताओं में सेंदमारी करते दिखाई दे रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल