लोकसभा निर्वाचन-2024 : व्यय प्रेक्षक जैन ने मीडिया मॉनीटरिंग सेल का किया निरीक्षण
अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन लोकसभा आम निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री मेहुल भारत जैन ने जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति अंतर्गत कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित मीडिया मॉनीटरिंग सेल का निरीक्षण किया उन्होंने प्रभारी अधिकारी तथा ड्यूटीरत कर्मचारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से प्रिंट इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया में विज्ञापन और पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखी जाए कलेक्टर एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा जिला स्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग एवं सर्टिफिकेशन कमेटी तथा मीडिया मॉनीटरिंग सेल के बारे में अवगत कराया गया व्यय प्रेक्षक श्री जैन ने निर्वाचन अभ्यर्थियों के सोशल मीडिया एकाउण्ट्स की भी सतत् मॉनीटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया एकाउण्ट्स पर अभ्यर्थियों द्वारा विज्ञापन प्रसारित कराने पर व्यय लेखा टीम को अवगत कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाए व्यय प्रेक्षक श्री जैन को एमसीएमसी नोडल अधिकारी ने अवगत कराया कि मीडिया मॉनीटरिंग सेल लगातार चौबीस घण्टे क्रियान्वित हैं और प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया पर पेड न्यूज मॉनीटरिंग की सतत् मॉनीटरिंग की जा रही है