पिपरई मे बीजेपी 45वां स्थापना दिवस मनाया।
प्रति पोलिंग बूथ पर गया भारतीय जनता पार्टी के निर्देश अनुसार 6 पोलिंग एवं शक्ति केंद्र पर ग्रामीण जनों साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी 6/4/1980 से आज दिनांक 6/4/2024 को 45 वा स्थापना दिवस कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के जनहित योजनाओं का जिन लाभार्थियों में लाभ लिया है मिला है उन सभी से चर्चा की पीएम आवास, किसान सम्मन निधि, लाडली लक्ष्मी योजना ,लाडली बहना,आयुष्मान भारत योजना ,शौचालय योजना, संबल कार्ड, फ्री राशन,योजना अनेक योजनाओं को सभी प्रति पोलिंग पर,जा कर सभी ग्रामीणों के साथ बैठ कर चर्चा की मिलकर अवगत कराया और आगामी चुनाव संबंधी चर्चा की गई सभी ग्रामीणों को कमल के सामने वाला बटन दबाना है।
7 मई को जनता पार्टी को विजय बनाना है। कॉलिंग क्रमांक 42 जमाखेड़ी ,43 गरेंठी 54 खिरिया,55 कैथन,51 रहेतवास 90 पिपरई,
शक्ति केंद्र प्रभारी राजेंद्र सिंह सोलंकी मानसिंह लोधी लीलाधर लोधी, रजनी सोलंकी गरेंठी।
पिपरई महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ,राजपाल नरवरिया, लालू आदिवासी बालवीर आदिवासी भीकाम आदिवासी जयपाल चौहान राकेश लोधी दीपक राजपूत सचिन राजपूत दुष्यंत राजपूत अनिल देवराज रिंकू सुमन आदि लोगों के साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम किया गया एवं ।जय भाजपा विजय भाजपा संकल्प लिया
Comments