रीवा में बड़ा हादसा, बोरवेल में गिरा छह साल का मासूम, 60 फीट गहरे गड्ढे में फंसा
रीवा : Rewa Borewell Rescue: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक 6 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया है। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने बचाव कार्य पर नजर बनाए रखी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में मयंक आदिवासी नाम का 6 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया। बच्चा लगभग 60 फीट गहरे बोरवेल में फंस गया। मासूम के बोरवेल में गिरने की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर मौजूद आला अधिकारी लगातार बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ सवाल यह उठता है कि, इतने सारे हादसे होने के बाद भी लोग बोरवेल को खुला क्यों छोड़ देते हैं
बता दें इससे पहले भी कई बार ऐसे ही मासूमों के खुले बोरवेल में गिरने का मामला सामने आ चुके है। कई बार बच्चों को बचाने में सफलता मिली है तो कई बार किसी बच्चे की मौत भी हो चुकी है। शासन ने इस पर सख्ती कार्यवाई करते हुए खुले बोर रखने वालों पर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश भी जारी किए हैं। लेकिन शासन के निर्देश को ग्रामीण इसे अनसुना कर रहे हैं जिससे बार-बार ऐसे हादसे हो रहे हैं और बच्चों की जान पर बात आ रही है।