सपा ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट,, श्रावस्ती से बसपा सांसद को दिया टिकट


 सुनील शर्मा 

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सात उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. सपा ने इस लिस्ट में जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और डुमरियागंज से भीष्म शंकर 'कुशल' तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. 

सपा ने फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर 'कुशल' तिवारी, संत कबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. 

वहीं अगर इन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की बात करें तो भगवा पार्टी ने मछलीशहर से बीपी सरोज, फूलपुर से प्रवीण पटेल, डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, सलेमपुर से रविंद्र कुशवाहा, संतकबीरनगर से प्रवीण निषाद और श्रावस्ती से साकेत मिश्रा पर दांव लगाया है.  

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। पार्टी ने श्रावस्ती लोकसभा सीट पर बसपा के सांसद राम शिरोमणि वर्मा को प्रत्याशी बनाया है।फूलपुर लोकसभा सीट से अमरनाथ मौर्य, डुमरियागंज से भीष्म शंकर कुशल तिवारी, संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को उम्मीदवार घोषित किया गया है।इसी तरह, सलेमपुर से रामशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को प्रत्याशी बनाया गया है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल