महिला कर्मचारी ने तहसीलदार पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, 90 दिन में आएगी जांच रिपोर्ट, ये है मामला
यौन प्रताड़ना का आरोप, तहसीलदार को पद से हटाया:सहमी हुई हैं कर्मचारी महिलाएं, स्थानीय परिवाद समिति की बैठक आज
ग्वालियर। सिटी सेंटर क्षेत्र के तहसीलदार पर कलेक्ट्रेट की महिला कर्मचारी के साथ यौन प्रताड़ना के आरोप की जांच और शिकायत की सत्यता परखने के लिए रविवार सात अप्रैल को परिवाद समिति की बैठक होगी। परिवाद समिति की अध्यक्ष अर्चना राठौर समेत तीन सदस्य इस मामले में शिकायत की जांच करने के साथ तथ्यों को परखेगी। तहसीलदार पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगने के बाद मामला काफी चर्चा में है। उल्लेखनीय है कि यौन प्रताड़ना मामले के आरोप में घिरे तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की शिकायत महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने की है। इसमें कहा गया है कि तहसीलदार द्वारा महिला कर्मचारी को कार्यस्थल पर यौन प्रताड़ना दी जाती है। महिला कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उससे लिखा पढ़ी का कार्य लिया जाता है। इतना ही नहीं परेशान होकर महिला कर्मचारी ने अपना कार्यालय भी बदलवा लिया है। ताकि उसे तहसीलदार के साथ काम न करना पड़े।
तहसीलदार चौहान कलेक्टर कार्यालय में किया अटैच कलेक्टर रुचिका चौहान ने शत्रुघ्न सिंह चौहान तहसीलदार सिटी सेंटर के खिलाफ मिली शिकायत की जांच पूरी होने तक कार्यालय कलेक्टर ग्वालियर में अटैच कर दिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से तहसीलदार तहसील सिटी सेंटर के पद से हटा दिया है।