दिल्ली शराब घोटाला केस: BJP नेता ने सीएम केजरीवाल की पत्नी पर कसा तंज-'ये तो राबड़ी देवी बन रहीं'


 नई दिल्ली। Kejriwal News शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब फंसते जा रहे हैं। केजरीवाल को आज ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद स्थानीय अदालत ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केजरीवाल (Kejriwal News) को मिले इस आदेश के बाद उनकी पत्नी ने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया, जिसपर भाजपा ने भी पलटवार किया है।

सुनिता केजरीवाल बोलीं- ये तानाशाही

केजरीवाल (Arvind Kejriwal Wife sunita Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव के कारण आप प्रमुख को जेल में रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका जवाब देगी।

सुनीता ने कहा कि मेरे पति को जेल में क्यों डाला गया है। भाजपा का एक ही लक्ष्य है कि कैसे लोकसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल को बंद रखा जाए। देश की जनता इसका जवाब देगी।

हरदीप सिंह पुरी ने सुनीता पर कसा तंज

सुनीता के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनकी तुलना लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से कर दी। उन्होंने कहा कि जब बिहार के सीएम भ्रष्टाचार मामले में जेल में गए तो पत्नी सीएम बनीं, वही अब दिल्ली में होगा।

पुरी ने कहा, "एक राबड़ी देवी बन रही हैं। मैं पिछले कई दिनों से कह रहा हूं कि 'राबड़ी देवी' आगे आएंगी। मतलब अब सुनीता केजरीवाल आगे आएंगी।"हरदीप सिंह पुरी ने अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया और कहा कि अब वो कैबिनेट बैठकें भी कर सकते हैं, क्योंकि उनके दो मंत्री भी जेल में हैं। 

सुधांशु त्रिवेदी ने भी कसा तंज

वहीं, भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अरविंद केजरीवाल के गुरु बन गये हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पीड़ित होने का दिखावा कर रहे थे, उनके लिए अदालत का आज का फैसला ठोस सबूतों पर आधारित है।

Comments

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल