कमलनाथ को फिर झटका, अमित सक्सेना ने मुख्यमंत्री के समक्ष ली BJP की सदस्यता


 

कमलनाथ के खास नेता समझे जाने वाले अमित सक्सेना के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस का समीकरण गड़बड़ा सकता है, क्योंकि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा में उनकी संगठनात्मक पकड़ थी। अमित सक्सेना सर्वाधिक वोटो से जीतने वाले जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित सक्सेना ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने भोपाल में सीएम के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। छिंदवाड़ा ग्रामीण कांग्रेस में उनकी अच्छी पकड़ थी। 

कमलनाथ के खास नेता समझे जाने वाले अमित सक्सेना के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस का समीकरण गड़बड़ा सकता है, क्योंकि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा में उनकी संगठनात्मक पकड़ थी। अमित सक्सेना सर्वाधिक वोटो से जीतने वाले जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। 

कांग्रेस द्वारा राम मंदिर का न्योता ठुकराने से थे नाराज

गौरतलब हो कि अमित सक्सेना ने चर्चा करते हुए बताया कि कांग्रेस द्वारा राम मंदिर का न्योता ठुकराया गया था, जिससे वे आहत थे। ऐसे में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। गौरतलब हो कि एक दिन पहले अमित सक्सेना की ज्वाइनिंग होने वाली थी, लेकिन सीएम की वयस्तता के चलते उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल